एयरफोर्स एग्जाम 15 दिसंबर से 20 जनवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, अगले साल 10-11 मार्च को देशभर में परीक्षा
पहली बार एयरमैन भर्ती की लिखित परीक्षा ऑनलाइन होगी
अभ्यर्थियों की भीड़ से बचेंगे सेंटर वाले शहर और रेल-बसें
वायुयोद्धा बनने के लिए युवाओं को एयरमैन
चयन केंद्रों पर दो बार चक्कर नहीं लगाने पर पड़ेंगे। साथ ही जिन
शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए
जाते हैं, वे शहर सैकड़ों
युवाओं की भीड़ से बच
सकेंगे। कारण- एयरमैन
चयन मुख्यालय पहली बार
देश भर में एयरमैन (ग्रुप
एक्स व वाई) भर्ती के लिए
ऑनलाइन लिखित परीक्षा
आयोजित करने जा रहा है।
इस परीक्षा के लिए आगामी
15 दिसंबर से 20 जनवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा
सकेगा। इसके लिए
www.airmenselection.cdac.in
और
www.careerindianairforce.cdac.in
पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। पात्रता
की जांच के बाद अगले साल 10 व 11 मार्च को देशभर में एक साथ
ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होगी। इससे अभ्यर्थियों का समय और पैसा
तो बचेगा ही, परीक्षा के समय रेल-बस आदि में भीड़ के कारण होने
वाली अव्यवस्थाओं से भी निजात मिलेगी।
एयरमैन ग्प एक रु ्स (टेक्निकल) और ग्प रुवाई (नॉन
टेक्निकल) पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा के लिए
एक निजी कंपनी स अनुबं े ध किया है। इसके तहत
देशभर में 500 केंद्रों पर ऑनलाइन लिखित परीक्षा
होगी। अभ्यर्थी अपनेशहर के नजदीक 100 स 150 े
किमी दायर में 5 कें े द्रों का ऑप्शन द सकता है। े
अप्ल में होगा रै फिजिकल व एडिप्टिबिलिटी टेस्ट:
लिखित परीक्षा की मरेिट अनुसार अभ्यर्थियों को
3 टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। यह प्रक्रिया अगले
साल 7 अप्रैल सेशुरू होगी। सबस पहल े ेफिजिकल
टेस्ट होगा। इसके बाद एडिप्टिबिलिटी टेस्ट प्रथम,
चयन होन पर ए े डिप्टिबिलिटी टेस्ट द्वितीय होगा।
इस टेस्ट में अभ्यर्थी की क्षमता की जांच होगी, कि
वह एयरफोर्स में भर्ती होन योग े ्य है या नहीं। इसके
बाद मेडिकल जांच होगी। उक्त सभी टेस्ट में खरा
उतरन के बाद ही अभ े ्यर्थी का चयन हो पाएगा।
देशभर में 500 केंद्रों पर होगी ऑनलाइन परीक्षा
अभ्यर्थियों को दो बार
आना पड़ता था
एयरमैन के लिए जब ऑफलाइन
परीक्षा होती थी, तब अभ्यर्थी को
एयरमैन चयन केंद्र के दो बार
चक्कर लगाने पड़तेथे। यह भर्ती
जिलों के अनुसार होती थी। जोधपुर
में दो साल पहले एयरमैन के पदों
के लिए भर्ती परीक्षा में एक साथ 33
हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों के आने से स्थिति बिगड़ गई थी। एयरमैन
चयन केंद्र के बाहर भगदड़ मचने के
कारण कई युवाओं की हालत बिगड़
गई थी। अब ऑनलाइन परीक्षा होने से ज्यादा इंतजाम नहीं करने
get more details for Click Here :
www.airmenselection.cdac.in
पहली बार एयरमैन भर्ती की लिखित परीक्षा ऑनलाइन होगी
अभ्यर्थियों की भीड़ से बचेंगे सेंटर वाले शहर और रेल-बसें
वायुयोद्धा बनने के लिए युवाओं को एयरमैन
चयन केंद्रों पर दो बार चक्कर नहीं लगाने पर पड़ेंगे। साथ ही जिन
शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए
जाते हैं, वे शहर सैकड़ों
युवाओं की भीड़ से बच
सकेंगे। कारण- एयरमैन
चयन मुख्यालय पहली बार
देश भर में एयरमैन (ग्रुप
एक्स व वाई) भर्ती के लिए
ऑनलाइन लिखित परीक्षा
आयोजित करने जा रहा है।
इस परीक्षा के लिए आगामी
15 दिसंबर से 20 जनवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा
सकेगा। इसके लिए
www.airmenselection.cdac.in
और
www.careerindianairforce.cdac.in
पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। पात्रता
की जांच के बाद अगले साल 10 व 11 मार्च को देशभर में एक साथ
ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होगी। इससे अभ्यर्थियों का समय और पैसा
तो बचेगा ही, परीक्षा के समय रेल-बस आदि में भीड़ के कारण होने
वाली अव्यवस्थाओं से भी निजात मिलेगी।
एयरमैन ग्प एक रु ्स (टेक्निकल) और ग्प रुवाई (नॉन
टेक्निकल) पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा के लिए
एक निजी कंपनी स अनुबं े ध किया है। इसके तहत
देशभर में 500 केंद्रों पर ऑनलाइन लिखित परीक्षा
होगी। अभ्यर्थी अपनेशहर के नजदीक 100 स 150 े
किमी दायर में 5 कें े द्रों का ऑप्शन द सकता है। े
अप्ल में होगा रै फिजिकल व एडिप्टिबिलिटी टेस्ट:
लिखित परीक्षा की मरेिट अनुसार अभ्यर्थियों को
3 टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। यह प्रक्रिया अगले
साल 7 अप्रैल सेशुरू होगी। सबस पहल े ेफिजिकल
टेस्ट होगा। इसके बाद एडिप्टिबिलिटी टेस्ट प्रथम,
चयन होन पर ए े डिप्टिबिलिटी टेस्ट द्वितीय होगा।
इस टेस्ट में अभ्यर्थी की क्षमता की जांच होगी, कि
वह एयरफोर्स में भर्ती होन योग े ्य है या नहीं। इसके
बाद मेडिकल जांच होगी। उक्त सभी टेस्ट में खरा
उतरन के बाद ही अभ े ्यर्थी का चयन हो पाएगा।
देशभर में 500 केंद्रों पर होगी ऑनलाइन परीक्षा
अभ्यर्थियों को दो बार
आना पड़ता था
एयरमैन के लिए जब ऑफलाइन
परीक्षा होती थी, तब अभ्यर्थी को
एयरमैन चयन केंद्र के दो बार
चक्कर लगाने पड़तेथे। यह भर्ती
जिलों के अनुसार होती थी। जोधपुर
में दो साल पहले एयरमैन के पदों
के लिए भर्ती परीक्षा में एक साथ 33
हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों के आने से स्थिति बिगड़ गई थी। एयरमैन
चयन केंद्र के बाहर भगदड़ मचने के
कारण कई युवाओं की हालत बिगड़
गई थी। अब ऑनलाइन परीक्षा होने से ज्यादा इंतजाम नहीं करने
get more details for Click Here :
www.airmenselection.cdac.in
No comments:
Post a Comment